करनाल के सेक्टर-12 हुडा ग्राउंड में आयोजित होने वाले भगवान परशुराम राज्य स्तरीय महाकुंभ को लेकर शनिवार को करनाल सांसद संजय भाटिया व राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने तैयारियों को जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि कल रविवार को होने वाले महाकुंभ को लेकर करनाल में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। तैयारियों का जायजा लेने के लिए ही वह आज यहां पहुंचे थे। पूरे प्रदेशभर के लोग इस महाकुंभ में शामिल होंगे। हमने सभी राजनीति पार्टियों को निमंत्रण दिया है। सभी लोग इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे।