अंबाला में नई नवेली दुल्हन शादी के तीसरे दिन ही फरार हो गई। दुल्हन अपने साथ 3 लाख रुपए के जेवरात और 2 लाख रुपए की नकदी भी ले उड़ी। पति ने शहजादपुर थाना पुलिस पुलिस को शिकायत सौंप पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई है।
गांव सलौला निवासी युवक ने बताया कि उसकी 4 दिसंबर को जिला यमुनानगर के गांव राजपुर निवासी युवती के साथ हिंदू रीति रिवाज से साथ शादी हुई थी, लेकिन 7 दिसंबर की रात साढ़े 9 बजे घर से भाग गई।
3 लाख के जेवरात और 2 लाख कैश ले गई
युवक ने बताया कि उसकी पत्नी करीब 3 लाख रुपए के जेवरात और 2 लाख रुपए कैश भी साथ ले गई। उन्होंने अपने स्तर पर उसकी पत्नी की हर जगह तलाश की। उसने अपनी ससुराल में भी फोन करके पूछा, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा।
उन्होंने अपने स्तर पर हर जगह तलाश कर ली, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा। युवक पुलिस को शिकायत सौंप पत्नी की तलाश करने की गुहार लगाई है। शहजादपुर थाना पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।