अंबाला में अमेरिकन बुली (पालतू कुत्ते) की निर्मम हत्या कर दी गई। हमलावरों ने कुत्ते की कुल्हाड़ी और गंडासी से पिछली टांगे काटी। कुत्ते की टांगे काटने के अलावा अन्य शरीर पर भी चोटें पहुंचाई गई हैं।
मामला अंबाला सिटी के लक्ष्मी नगर का है। मामला वंदे मातरम दल के संज्ञान में आने के बाद मृत कुत्ते का पोस्टमॉर्टम कराया। यही नहीं, कुत्ते की हत्या करने वाले आरोपियों की शिकायत सेक्टर-9 थाना पुलिस में शिकायत सौंपी है।
लक्ष्मी नगर निवासी विशाल ने बताया कि उसने पिछले लंबे समय से अमेरिकन बुली (कुत्ता) रखा हुआ है। रविवार रात को उसका कुत्ता घर से बाहर घूम रहा था। उसके पड़ोसी पिता-पुत्र ने कुल्हाड़ी और गंडासी से उसके कुत्ते की निर्मम हत्या कर दी।
सेक्टर-9 थाना में सौंपी शिकायत
पशु प्रेमी संस्था (वंदे मातरम दल) के भरत ने बताया कि उनके पास रविवार देर रात हेल्पलाइन नंबर पर कॉल आई, जिसने बताया कि कुत्ते की निर्मम हत्या की गई है। भरत ने बताया कि पुलिस पहले मामला दर्ज नहीं कर रही थी, लेकिन अब उन्होंने कुत्ते का पोस्टमॉर्टम करवाया है। पुलिस को आरोपियों के खिलाफ शिकायत सौंपी है।